पेट्रोल पंप व्यवसायी पर हमला करने वाले मुख्य शूटर व कुख्यात हथियार सप्लायर समेत दो गिरफ्तार
- दो कट्टा, चार कारतूस बरामद, एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी मनीष कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 29 जनवरी की रात नगर के सोहनी पट्टी मोहल्ले निवासी व पेट्रोल पंप संचालक देवदत्त उपाध्याय पर जानलेवा हमला करने वाला भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले निवासी शुभम सिंह उर्फ रूखी पिता सुनील सिंह को गुप्त सूचना पर बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी की देर शाम पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर पर हमला कर अपराधियों ने उन्हें गोली मार जख्मी कर दिया था। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता तथा उनके पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत कुल तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वही शुभम फरार चल रहा था।
उन्होंने कहा कि शुभम ने ही उन्हें गोली मारी थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप व्यवसायी को गोली मारने वाला किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बक्सर रेलवे स्टेशन के आस पास मंडरा रहा है। इस सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई।
टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी तरफ औद्योगिक थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को हुए लूट के एक मामले के आरोपित तथा कुख्यात हथियार तस्कर सोनू गुप्ता पिता सुनील गुप्ता को देशी कट्टा तथा दो कारतूस के साथ पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि वह बक्सर के गजाधरगंज मोहल्ले का रहने वाला है
तथा वह अपराधियों को हथियार तथा गोली की सप्लाई भी करता था। उस पर पूर्व में लाटरी खेलाने, मारपीट, लूट जैसे कुल चार मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के पास से की गई है। एसपी ने बताया कि दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर डीएसपी के आलावे संबंधित थानों के थानाध्यक्ष तथा डीआईयू की टीम शामिल रही।