कांग्रेस के दो व राजद के एक विधायक ने थामा दामन....जाने कौन है ये
तेजस्वी यादव बोलते रहे खेला होगा-खेला होगा। लेकिन बीजेपी के सम्राट चौधरी ने जो खेल-खेलना शुरू किया है। अबतक खेल ही रहे है।.......
तेजस्वी बोलते रहे होगा खेला सम्राट ने कर दिया खेल राजद के एक व कांग्रेस के दो विधायक वीजेपी में शामिल
केटी न्यूज/पटना
तेजस्वी यादव बोलते रहे खेला होगा-खेला होगा। लेकिन बीजेपी के सम्राट चौधरी ने जो खेल-खेलना शुरू किया है। अबतक खेल ही रहे है। लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने क्रांग्रेस व राजद को जोरदार झटका दिया है। जिसमें दो क्रांगेस विधायक व एक राजद विधायक मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली हैं। कांग्रेस के विक्रम विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और एमएलए सिद्धार्थ गौतम व चेनारी विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम एवं आरजेडी मोहनिया से एमएलए संगीता कुमारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। तीनों एमएलए डिप्टी सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ भगवा पट्टे में विधानासभा में जाते दिखे। संगीता कुमारी पहली बार राजद के टिकट पर राजनीति में आई और चुनाव जीत गई। मुरारी प्रसाद गौतम - चेनारी से दूसरी बार विधायक बने हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। सिद्धार्थ- विक्रम से विधायक हैं। दो बार कांग्रेस से विधायक रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने इन तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया। इससे पहले फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव पाला बदल जेडीयू खेमे में चले गये थे।