केटी न्यूज़, पटना। पटना में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार का अंदाज काफी अलग नजर आया। वहीं पास में ही खड़े डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खासा नाखुश दिखाई दे रहे थे। ऐसे में चर्चा है कि जल्द चाचा-भतीजे की जोड़ी टूट सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुरुवार को जब पत्रकारों ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, ''हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण को तेजी से लागू किया जाए।'' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले कुछ दिनों के बयानों पर नजर डाली जाए तो ऐसा लग रहा है कि राज्य की सियासत का रुख तेजी से बदल रहा है। आगे नीतीश ने कहा कि इसे तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, पता नहीं इतनी देर क्यों की गई। महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
भोपाल की रैली की नीतीश को खबर नहीं
वहीं भोपाल में प्रस्तावित रैली के रद्द होने के बारे में पूछा गया तो वह एकदम बेखबर नजर आए। नीतीश के इस बदले-बदले अंदाज के साथ ही एक बात और नजर आई। वहीं पास में खड़े तेजस्वी यादव काफी उदास और नाखुश से दिखे। बता दें कि दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट के मौके डिनर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई, जिसका फोटो खुद पीएम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद नीतीश के फिर से एनडीए में शामिल होने की सुगबुगाहट शुरू हुई थी।