बिहार में सियासी सरगर्मी हुई तेज सीएम नीतीश तेज बारिश के बीच राज्यपाल से पुहंचे मिलने

बिहार में एक बार भी राजनिति गर्मा गई है। क्योंकि मंगलवार को बिधानसभा में नॉमिनेशन के बाद बारिश के बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए अचानक राजभवन पहुंच गए हैं

बिहार में सियासी सरगर्मी हुई तेज सीएम नीतीश तेज बारिश के बीच राज्यपाल से पुहंचे मिलने

केटी न्यूज/ पटना

बिहार में एक बार भी राजनिति गर्मा गई है। क्योंकि मंगलवार को बिधानसभा में नॉमिनेशन के बाद बारिश के बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए अचानक राजभवन पहुंच गए हैं। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बीच लगभग 40 मिनट तक मुलाकात चली। हलांकि सीएम नीतीश कुमार के पुराने अंदाज को देखते हुए जब भी अचानक राजभवन पहुंचते हैं तो बिहार में सियासी हलचल तेज हो जाती है।

सियासत में कई तरह के कयास लगाने शुरू हो जाते हैं। वह भी जब बारिश के बीच मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं, तो ऐसे में राजनितिक सरगर्मी बढ़ना तो लाजमी हो जाता है। जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर सीएम व राज्यपाल की मुलाकात है। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और सीएम के बीच कुलपति नियुक्ति पर चर्चा हुई। जल्द ही राजभवन सचिवालय इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा।