एनडीए से उपेन्द्र कुशवाहा होगें राज्यसभा के उम्मीद्वार: सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ने एक चैनल से बातचीत करते हुआ कि एनडीए से उन्हें राज्यसभा का उम्मीद्वार बनाया गया है।
केटी न्यूज/ पटना
बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान दो राज्यसभा की सीटें खाली हुई थी। जिसमें एक भाजपा के विवेक ठाकुर व दुसरी राजद के मीसा भारती की। दो ही चुनाव जीत कर लोकसभा में पहुंच चुके है। वहीं आएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़े थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अटकले लगायी जा रही थी कि उपेन्द्र कुशवाहा बिहार विधान परिषद से अपनी अवाज उठायेगें। लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ने एक चैनल से बातचीत करते हुआ कि एनडीए से उन्हें राज्यसभा का उम्मीद्वार बनाया गया है।