लालू को सजा दिलाने में नीतीश का था हाथ, नौकरी के बदले जमीन मामले में ललन ने दिए थे ठोस सबूत: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार और ललन सिंह ने जो किया उसके लिए वो लालू परिवार से माफ़ी माँगेंगे क्योंकि उन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद को जेल भेजने से लेकर सजा दिलाने तक काफ़ी सक्रियता दिखाई थी।

लालू को सजा दिलाने में नीतीश का था हाथ, नौकरी के बदले जमीन मामले में ललन ने दिए थे ठोस सबूत: सुशील मोदी
केटी न्यूज़, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार और ललन सिंह ने जो किया उसके लिए वो लालू परिवार से माफ़ी माँगेंगे क्योंकि उन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद को जेल भेजने से लेकर सजा दिलाने तक काफ़ी सक्रियता दिखाई थी।क्योंकि अब जब चारा घोटाले के हज़ार करोड़ मामलों में लालू को सजा हुई है और उनकी ज़मानत रद्द करने की अपील के साथ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है तो मुख्यमंत्री दिखावा करने के लिए आँसू बहा रहे हैं।
सुशील मोदी ने आगे कहा कि पहले जिन लोगों ने लालू को फंसाया और सजा ऐसी दिलाई कि वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकें, वही लोग अब जनादेश से विश्वासघात कर लालू के हमदर्द बन रहे हैं। लालू के विरोध से समर्थक बन जाना नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दिखाती है, लेकिन इससे सच नहीं बदल जाएगा। 
आगे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार घोषणा करें कि चारा घोटाला मुद्दे पर उनके समर्थकों ने जो लोकहित याचिका दायर की थी और जो सबूत पेश किए थे, वे सब फर्जी थे। "नौकरी के बदले जमीन" मामले में भी लालू परिवार के विरुद्ध ठोस सबूत और दस्तावेज ललन सिंह ने उपलब्ध कराए उन सबको फ़र्ज़ी घोषित करें।