कई लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश रची है-पप्पू यादव
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है।उन्होंने निर्दलीय ही नामांकन भर दिया है।
केटी न्यूज़/बिहार
सबसे हॉट सीट बन चुकी बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर गजब ड्रामा देखने को मिल रहा है।राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है।उन्होंने निर्दलीय ही नामांकन भर दिया है।जबकि कुछ समय पहले ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय किया था।
गुरुवार को पर्चा भरने के लिये वह बाइक से पहुंचे इस दौरान उनके चेहरे पर अजीब सी बेबसी देखने को मिली।जैसे ही पप्पू यादव पर्चा भरने पहुंचे तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया।तभी उन्होंने बस इतना ही कहा कि सर हम थक चुके हैं टायर्ड हो चुके हैं और लोगों को हटाते हुए अंदर चले गए।
पिछले कुछ समय से पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर दावेदारी जता रहे थे लेकिन इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट RJD के खाते में गई।जहां से बीमा भारती को उतारा गया है।बीमा भारती पहले JDU में थी।
पप्पू यादव ने कहा कि कई लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश रची है।पुर्णिया की जनता ने हमेशा पप्पू यादव को जाति और पंथ से ऊपर रखा है।सबकी आवाज़ एक है पप्पू और पुर्णिया।
अब कांग्रेस भी पप्पू यादव को लेकर फंसती नजर आ रही है।पप्पू यादव की जिद ने कांग्रेस को अजीब उलझन में डाल दिया है।उन्होंने पहले ही कह दिया था वह पुर्णिया सीट नही छोड़ेंगे।पप्पू 5 बार के MP है।वह 1991,1996,1999,2004 और 2014 में चुनाव जीते हैं।निर्दलीय भी उन्होंने सपा, लोक जनता पार्टी, राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता है।पुर्णिया सीट को लेकर जहां कॉंग्रेस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है तो वही पप्पू यादव इस सीट को लेकर खुद बेबस नज़र आ रहें हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने पप्पू यादव को नामांकन वापिस लेने को कहा है।अब देखना ये होगा की 8 अप्रैल की तारीख तक पप्पू यादव अपना नामांकन वापस लेंगे या फिर उनकी निर्दलीय चुनाव की तैयारी पक्की है।