बोले उपेंद्र कुशवाहा - जदयू डूबती हुई नैया है, जल्द होंगी पार्टी में बड़ी टूट कई विधायक व नेता संपर्क में है हमारे
- उपेंद्र कुशवाहा ने कमरे से हटाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर
- जदयू प्रदेश अध्यक्ष बोले समाज को कर रहे है भ्रमित
केटी न्यूज / पटना
शनिवार को राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पटना स्थित आवास पर कहा कि जदयू एक डूबती हुई नैया है। इसे बचाया नहीं जा सकता। कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में बड़ी टूट होने वाली है और जल्द ही टूटेगी। जदयू के कई नेता व विधायक हमारे संपर्क में है। जल्द ही इसकी तस्वीर दिख जाएगी आप इंतजार कीजिए। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर अपने कमरे से हटा दी तस्वीर और उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए तस्वीर हटाई है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 के चुनाव में एक बार फिर देश के पीएम रूप में नरेंद्र मोदी की शपथ लेंगे। गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया अटकलें लगाते हैं और लगाते रहे अभी एनडीए में शामिल होने का कोई भी फैसला पार्टी में नहीं लिया गया है।
इसके बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा निजी फायदे के लिए कुशवाहा समाज को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए हैं। वे महज अब भाजपा के कठपुतली बनकर रह गए।