चौसा मठिया मोड़ से चार पेटी देशी शराब बरामद, बाइक जब्त, तस्कर फरार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विगत शाम चौसा के मठिया के पास से चार पेटी देशी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब्त शराब के साथ प्रयुक्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चौसा मठिया मोड़ से चार पेटी देशी शराब बरामद, बाइक जब्त, तस्कर फरार

केटी न्यूज/चौसा  

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विगत शाम चौसा के मठिया के पास से चार पेटी देशी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब्त शराब के साथ प्रयुक्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से देशी शराब की खेप चौसा की ओर लाई जा रही है।सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मठिया के पास पहुंची इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पुलिस को दिखी आसपास कोई मौजूद नही था। पुलिस की आने की सूचना पा तस्कर फरार हो गया।

तलाशी के दौरान बाइक पर लदी बोरी में बंद चार पेटी देशी शराब बरामद की गई। शराब की मात्रा और ब्रांड की जांच की जा रही है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब की खेप उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी। पकड़े गए शराब की कुल मात्रा 36 लीटर है। उन्होंने कहा कि जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।