एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया सिमरी थाने का औचक निरीक्षण, फाइलों की सख्त समीक्षा
सिमरी थाने का शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण एवं लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। अचानक हुए इस निरीक्षण से थाना परिसर में प्रशासनिक हलचल देखी गई।
-- लंबित मामलों पर जताई नाराज़गी, सभी पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाने का शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण एवं लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। अचानक हुए इस निरीक्षण से थाना परिसर में प्रशासनिक हलचल देखी गई।एसडीपीओ ने थाने में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से लंबित फाइलों, अनुसंधान प्रगति, शिकायत निस्तारण तथा अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जांच के दौरान कई फाइलें लंबित पाई गईं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व से लंबित सभी फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक कपिल देव मंडल, ब्रजेश कुमार, नीरज कुमार, बिगन गलहोत, राखी कुमारी तथा सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार और कुंदन कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना में पारदर्शिता, समयबद्ध कार्य निष्पादन और आम नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।एसडीपीओ ने यह भी कहा कि थाना स्तर पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन से न केवल न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी, बल्कि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास भी मजबूत होगा। निरीक्षण के अंत में उन्होंने थाना प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग, रिकॉर्ड अद्यतन और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।

