बक्सर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने उठाई न्यूनतम मजदूरी और अधिकारों की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

बक्सर नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों का आरोप है कि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी दर तक उन्हें नहीं मिल रही है, जबकि एक समान कार्य के लिए अलग-अलग मजदूरी दी जाती है।

बक्सर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने उठाई न्यूनतम मजदूरी और अधिकारों की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों का आरोप है कि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी दर तक उन्हें नहीं मिल रही है, जबकि एक समान कार्य के लिए अलग-अलग मजदूरी दी जाती है।

कर्मियों ने बताया कि पीएफ और ईएसआई की राशि वेतन से तो काटी जाती है, लेकिन उसकी जानकारी या रसीद नहीं दी जाती। वहीं, मासिक वेतन भी समय पर नहीं मिलता। मेडिकल सुविधा नदारद है, और सवाल उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।

सफाई कर्मियों ने महंगाई के मद्देनज़र 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी की मांग की है और पीएफ व ईएसआई की राशि नियमित रूप से खाते में जमा कराने की मांग की है। इस मौके पर सफाई कर्मियों के नेता संजय शर्मा ने कहा कि सरकार अगर न्यूनतम मजदूरी नहीं देती, तो यह साफ दर्शाता है

कि वह मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो मजदूर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सफाई के नाम पर हर महीने 1.15 करोड़ रुपये आते हैं, तो फिर मजदूरों को उनके हक से क्यों वंचित रखा जा रहा

है। उन्होंने नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मजदूरों को सम्मानजनक मेहनताना दिलाने के लिए गंभीर प्रयास करें। ज्ञापन सौंपने वालों में लखन कुमार, मुकेश कुमार, कुसुम बसफोर, गीता देवी, सागर बसफोर समेत दर्जनों सफाई कर्मी शामिल रहे।