आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर सर्वे का कार्य जल्द शुरू करें - बीडीओ

आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर सर्वे का कार्य जल्द शुरू करें - बीडीओ

- टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की बीडीओ ने की समीक्षा, प्रचार-प्रसार पर दिया बल

- मुखिया और उप मुखिया अपने स्तर से अभियान को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक

केटी न्यूज/बक्सर 

जिले में टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। इस क्रम में जिले के केसठ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों और आगामी कार्यक्रमों के साथ टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बीडीओ मीथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के तहत केसठ व कतिकनार पंचायत की सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जल्द से जल्द सर्वे का

काम शुरू किया जाए और आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों को टीबी जांच का भी प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही, उनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे अधिक से अधिक टीबी के लक्षण वाले लोगों को टीबी जांच के लिए प्रेरित किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी मुखिया और उप मुखिया अपने स्तर से टीबी जागरूकता अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

जीविका दीदियों को किया जा रहा प्रशिक्षित 

एमओआईसी डॉ. विनय कुमार ने बीडीओ को बताया कि टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी जीविका दीदियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया जा चुका है। जिसमें एसटीएस और एसटीएलएस के माध्यम से जीविका दीदियों को टीबी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। ताकि,  वह भी टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान को लेकर पंचायत का चयन कर उसकी सूची तैयार कर ली गई है।

इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इन पंचायतों में दो वर्ष की अवधि में आबादी के अनुरूप जिन पंचायतों से सबसे कम मरीज मिले हैं, उन पंचायतों की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। अभियान के दौरान जो भी एक्टिव केस मिलेंगे उन्हें चिन्हित करते हुए संपर्क वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। ताकि उपचार व सलाह दी जा सके।

पंचायत प्रतिनिधि व सदस्यों को संकल्प दिलाया जाएगा 

मओआईसी डॉ. कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के लिए चयनित पंचायतों के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधि व सदस्यों को संकल्प दिलाया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता रैली, सभा व प्रभात फेरी कर लोगों को कार्यक्रम के प्रति सशक्त एवं जागरूक बनाया जाएगा। इस क्रम

में पंचायत प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद सदस्यों को भी संकल्प दिलाया जाएगा। ताकि वे सभी अपने कार्यक्षेत्र को टीबी रोग से मुक्त करा। बैठक के सकेंद्य बैठक के बाद एमओआईसी ने एक टीबी मरीज को गोद लिया और उसे पोषण किट उपलब्ध कराया। बैठक में सीडीपीओ सुष्मिता, कतिकनार के उप मुखिया दीपक कुमार सिंह, प्रखंड जीविका प्रबंधक धर्मवीर कुमार गुप्ता, एसटीएस कुमार वरुण मौर्य, एसटीएलएस पंकज जायसवाल उपस्थित रहे।