रेलवे की तत्परता, दो घण्टे में परिजन से मिले ट्रेन में छुटे बच्चें
रेलवे की तत्परता से टेन में अपने परिजनों से बिछड़े तीन बच्चें दो घंटे में ही अपने परिजनों से मिल गए। परिजन अपने बच्चें को सकुशल पा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिए।
केटी न्यूज/बक्सर
रेलवे की तत्परता से टेªन में अपने परिजनों से बिछड़े तीन बच्चें दो घंटे में ही अपने परिजनों से मिल गए। परिजन अपने बच्चें को सकुशल पा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिए। बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से तीनों बच्चों को सकुशल उतारा और दो घण्टे बाद सुरक्षित उनके परिजनों से मिला उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना के बाद लोग रेल प्रशासन के साथ ही तकनीकी साधनों की सराहना कर रहे है। लोगों का कहना है कि यदि तनकीक नहीं होती तो आज बच्चें इतनी जल्दी अपने बिछड़े परिजनों से नहीं मिल पाते।
घटना मंगलवार की दोपहर की है। भोजपुर जिले के शाहपुर थाने के बहोरनपुर की रहने वाली अधेड़ महिला आरती देवी ने बताया कि वह अपने बेटी व पुत्र के चार पुत्र-पुत्रियों को लेकर हैदराबाद पहुंचाने जा रही थी। उनका 12792 अप दानापुर सिकंदरा एक्सप्रेस में आरा स्टेशन से टिकट आरक्षित था। वह, मंगलवार को आरा पहुंचकर अपने घर के एक किशोर को जो आरा रहकर पढ़ाई करता था, उसे स्टेशन पर बुलाया। एक बजे के आसपास ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। जहा वह ट्रेन पकड़ने के क्रम तीन बच्चों सुप्रिया राय (6) वर्ष व अंकित राय (3) वर्ष पिता मंटू राय, बहोरनपुर शाहपुर, आराध्या राय (5) वर्ष पिता रामानुज राय को ट्रेन में चढ़ा दिया और सामान भरे बैग भी रख दिए। खुद व एक तीन वर्षीय बच्चा प्लेटफार्म थे तभी, ट्रेन खुल गई। वह, ट्रेन में नही चढ़ पाए। ट्रेन में बच्चों को छूट जाने पर वह रोने व चिल्लाने लगी। इधर, बच्चे भी रोने लगे। ट्रेन में चढ़े यात्रियों ने बच्चों को सुरक्षित बैठा दिया। ट्रेन चले जाने के बाद किसी यात्री ने उन्हें आरा आरपीएफ पहुंचाया। जहा महिला उन्हें अपनी सारी कहानी बताई। आरा आरपीएफ ने बक्सर आरपीएफ को सूचना दी। जहा बक्सर के ट्रेन पहुंचते ही रेल पुलिस ने ट्रेन कोच से उन तीनों बच्चों व बैग को सुरक्षित उतार लिया और आरा को सूचित कर दिया गया। दो घण्टे बाद नानी आरती देवी व किशोर बक्सर पहुंचे। जहा आरपीएफ द्वारा सुरक्षित बच्चों को पहले परिजनों से मिलाया उसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें सुरक्षित सौंप दिया गया।
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया ट्रेन पकड़ने के दौरान एक परिजन के दानापुर सिकंदरा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन छोटे-छोटे छूट गए थे। सूचना पर ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया। परिजनों के दूसरे ट्रेन पहुंचने के बाद उन्हें सकुशल सौंप दिया गया।