एसडीओ और डीएसपी ने डुमरांव के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
- सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान, तैयारी अंतिम दौर में
केटी न्यूज/डुमरांव
एक जून को सातवें व अंतिम चरण के लिए बक्सर संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर डुमरांव अनुमंडल प्रशासन तैयारी में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। बक्सर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डुमरांव विधानसभा के लिए राज हाइस्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेन्टर का रविवार को एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने इवीएम कमीशनिंग कार्य के लिए तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज हाइस्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेन्टर पर इवीएम मशीनों की कमिशनिंग का कार्य, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है।
इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इवीएम की कमिशनिंग से लेकर स्ट्रांग रूम तथा पोलिंग पार्टियों की रवानगी समेत सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जायेगा। वहीं डीएसपी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर निर्धारित संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर दो-दो हवलदार तथा आठ-आठ जवानों की ड्यूटि लगायी गयी है। ये जवान इवीएम व वीवीपैट मशीन की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावे जवानों के ठहराव, नाश्ता, पानी व भोजन के साथ ही वाहनों के लगाने की जगह तथा साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया गया।