डुमरांव में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान, 43 डिग्री पहुंचा पारा
- शहरवासियों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, कई पोखरे व तालाब सूखने के कगार पर पहुंचे
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर में रविवार को तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। कुछ दिनों पहले चक्रवात बनने के कारण तापमान में कमी थी, लेकिन अब मौसम बदल गया है। सुबह से तेज धूप निकली, हल्की गर्म हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 29 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बादल छाने से तापमान में पिछले दिनों कमी आई थी। अब मौसम साफ होने से तापमान बढ़ा है।
आगे तापमान और बढ़ने का अनुमान है। इधर, सुबह होते ही तेज धूप की किरणें धरती पर पड़ी, जो आमलोगों को चुभने लगी। इतना ही नहीं लोग इस दौरान काफी परेशान भी दिखे। डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के कई पोखरे व तालाब सूख चुके है। जिससे आदमी के साथ ही पशु पक्षियों को भी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है।