डुमरांव में पूरे दिन कटी रही बिजली, बोले सहायक अभियंता माइनर फॉल्ट से कटी है बिजली

शुक्रवार का दिन डुमरांव वासियों के लिए बड़ी मुसीबत वाला साबित हुआ। पहले मिलाद उल नबी के जुलूस के चलते घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, बाद में लोकल फॉल्ट के कारण लोगों को पूरे दिन उमशभरी गर्मी से परेशान होना पड़ा। इस दौरान लोगों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ा।

डुमरांव में पूरे दिन कटी रही बिजली, बोले सहायक अभियंता माइनर फॉल्ट से कटी है बिजली

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार का दिन डुमरांव वासियों के लिए बड़ी मुसीबत वाला साबित हुआ। पहले मिलाद उल नबी के जुलूस के चलते घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, बाद में लोकल फॉल्ट के कारण लोगों को पूरे दिन उमशभरी गर्मी से परेशान होना पड़ा। इस दौरान लोगों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ा।

हालांकि, इस मामले में जब सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार दूबे से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कही माइनर फॉल्ट हो गया है, जिसकी पड़ताल हो रही है। अब यहां सवाल उठता है कि जब माइनर फॉल्ट के चलते घंटो विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है तो मेजर फॉल्ट होने पर स्थिति क्या होगी।

शहरवासियों का कहना है कि डुमरांव व बीएमपी फीडरों में अक्सर लोकल फॉल्ट के कारण आपूर्ति से महरूम होना पड़ता है। वहीं, शुक्रवार को डुमरांव व बीएमपी के साथ ही टेक्सटाइल फीडर के उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ा। शाम में बिजली आई जरूर, लेकिन लंबे समय तक आपूर्ति ठप रहने से लोकल फॉल्ट की संख्या बढ़ गई थी। जिस कारण देर रात तक लोगों को परेशान होना पड़ा।