दो मौतों के बाद टूटी एनएचएआई अधिकारियों की तंद्रा, डिवाइडर की हुई घेराबंदी

दो मौतों के बाद टूटी एनएचएआई अधिकारियों की तंद्रा, डिवाइडर की हुई घेराबंदी

-खुले डिवाइडर से 35 दिन में सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में पांच युवकों की चली गई जान

-एनएच-319 पर अभी भी कई स्थान पर खुले डिवाइडर हादसों को दे रहें न्योता

केटी न्यूज/नावानगर 

बीते शुक्रवार को सोनवर्षा ओपी के महादेवगंज में खुले डिवाइडर के कारण सड़क दुघर्टना में हुई दो युवक की मौत के बाद एनएचएआई के अधिकारी एक्शन में दिखे। खुली डिवाइडर को एनएचएआई के अधिकारी के निर्देश पर ठीकेदार ने रविवार को बंद कर दिया। जिससे की उक्त स्थान से वाहन सड़क पार नहीं कर सके। साथ ही दुर्घटना होने से बचाव किया जा सके। बता दें कि खुली डिवाइडर के माध्यम से बाइक एवं छोटी वाहन सड़क पार करते रहते थे। जिसके चलते आए दिन सड़क दुघर्टना होती रहती थी। देखा जाए तो सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में तीन स्थानों पर 35 दिन में खुली डिवाइडर से सड़क पार करने से हुई दुर्घटना में पांच युवाओं की जान चली गई। बीते 19 मई को सोनवर्षा ओवरब्रिज के पास खुली डिवाइडर से मैजिक वाहन चालक सड़क पार कर रहा था कि बाइक से टक्कर हो गई थी। जिसमें रोहतास के दो युवाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद एक जून को टीकपोखर गांव के पास खुली डिवाइडर से पैदल सड़क पार करते एक युवक को ट्रक की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। तीसरा मामला बीते शुक्रवार की हुई थी। जिसमें मनकी के चाचा भतीजा की मौत हो गई थी। तीनों दुर्घटना के बाद खुली डिवाइडरों को एनएचएआई के ठीकेदार ने बंद कराया।

मौत का इंतजार तो नहीं कर रहे थे एनएचएआई के अधिकारी एवं ठीकेदार

सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में खुली डिवाइडर को एनएचएआई के अधिकारी एवं ठीकेदार ने बंद तो करा दिया, पर महादेवगंज के लोगों के मन में एक सवाल हमेशा खटक रहा है। कहीं एनएचएआई के अधिकारी एवं ठीकेदार खुली डिवाइडर को बंद करने के लिए दुघर्टना होने एवं उसमें मौत होने का इंतजार तो नहीं कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के एनएच 319 पर खुली डिवाइडर तभी बंद हुई है, जब घटना में मौत हुई है। महादेवगंज के मुखिया प्रतिनिधि नंद कुमार, बीर बहादुर, नसार अंसारी समेत अन्य ने बताया कि ओपी क्षेत्र में अभी भी कई स्थान पर डिवाइडर खुले हुए है। 

मृतक के पिता ने दर्ज कराया एफआईआर

महादेवगंज में सड़क दुघर्टना में हुई मौत के दो दिन बाद मृतक के पिता ने कार चालक एवं अन्य पर एफआईआर दर्ज कराया। दर्ज एफआईआर में मृतक के पिता बाबुधन सिंह ने कार चालक की लापरवाही से दुर्घटना होने का आरोप लगाया है।