डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष की स्थापना न होने के कारण जरूरतमंदो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इसके लिए उन्हे बक्सर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाना पड़ता है। वहीं डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए युवक अजय राय ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से मिलकर इसके लिए अनुरोध किया है, साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा है।

अजय ने बताया कि  डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में कुल सात प्रखंड आते हैं, इसका क्षेत्र बक्सर से बड़ा है। इसके बावजूद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नहीं हो पायी है। इससे  अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर डुमरांव 

अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है। जिससे कि किसी घटना, दुर्घटना या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को समय पर रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके।