होली में शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर

होली में शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर

- शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने की गयी अपील

केटी न्यूज/डुमरांव 

गुरुवार को डुमरांव थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाये। साथ ही होली के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने पर बल दिया गया।

अश्लील गाने बजाने व डीजे बजाने वाले लोगों पर विशेष कार्रवाई होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अपनी-अपनी बात रखी। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसके अलावे पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी।

अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह का अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सदस्यों ने होली के दिन बिजली, पानी और सफाई पर ध्यान देने की बात कहीं। मौके पर बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ शमन प्रकाश, थानाध्यक्ष अनीशा राणा, मदन चौबे, संजय शर्मा, राजीव रंजन सिंह, मोहन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।