14 माह के बकाए वेतन का भुगतान करे सरकार

स्थानीय जंगली महादेव मंदिर में जिले के बिहार राज्य स्वच्छता एवं स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर बिहार राज्य के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बैनर तले एक बैठक आहूत किया गया।

14 माह के बकाए वेतन का भुगतान करे सरकार

- स्वच्छता से जुड़े कर्मियों पर्यवेक्षकों ने बैठक कर समस्योओं को साझा किया

 केटी न्यूज/डुमरांव 

 स्थानीय जंगली महादेव मंदिर में जिले के बिहार राज्य स्वच्छता एवं स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर बिहार राज्य के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बैनर तले एक बैठक आहूत किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। बैठक की अध्यक्षता राजू सिंह और संचालन प्रमोद कुमार यादव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना के द्वारा चलाए गए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत फेज-2 में कार्यरत पंचायत स्तर पर स्वच्छाता पर्यवेक्षक व कर्मी के साथ बैठक कर अपने-अपने पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लगन से काम करते हुए पंचायत करे स्वच्छ एंव सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्वच्क्ष दीखे। सभी ने डीएम से अनुरोध किया की पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी के द्वारा किये गए कार्य का लंबित मानदेय का भुगतान लगभग 14 माह लंबित है, जिससे स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी भूखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं। कहा गया कि बिहार सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक 15वीं ताइड निधि से कार्य योजना में चढ़ाते हुए भुगतान किया जाए। मौके पर दिनेश यादव, आनंद प्रकाश, सरोज शर्मा, बब्लु राम, राकेश दूबे, विजय यादव, संजय कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, राजू सिंह, प्रमोद कुमार, रंजीत राय, अरूण कुमार, वीमल पांडेय, विनय ठाकुर, कंचन कुमारी, सोनामति देवी, राकेश राय सहित सैकड़ो कर्मी मौजूद रहे।