मजनू समेत पांच कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने रखा 25 हजार का ईनाम

मजनू समेत पांच कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने रखा 25 हजार का ईनाम

- गिरफ्तार कराने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त, टॉप टेन में शामिल है सभी अपराधकर्मी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने फरार चल रहे जिले के टॉप टेन अपराधियों में पांच पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम रखा है। इनमें सभी कुख्यात अपराधी शामिल है तथा उनपर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ईनाम रखने की रणनीति बनाई है

इनमें नावानगर थाना क्षेत्र के बिचली भरौली निवासी कुख्यात दिलीप कुमार उर्फ मजनू पिता सिंहासन राय, वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी सुमेर सिंह उर्फ मालिक पिता शिवनारायण सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी सुनील राजभर उर्फ दारा राजभर पिता जोगेश्वर राजभर, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव निवासी विजय पांडेय पिता शिव प्रसन्न पांडेय तथा कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिया डेरा का सीताराम मुसहर पिता विक्रम मुसहर शामिल है।

सभी अपराधी कई संगीन कांडो में संलिप्त रहे है तथा लंबे समय से फरार चल रहे है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मालिक पर तीन संगीन मामले दर्ज है। जिनमें 24 जून 2023 को वह अपनी शिक्षिका बहन कविता देवी को घर में ही गोली मार हत्या कर दिया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। जबकि सुननील राजभर पर डकैती,

आर्म्स ऐक्ट जैसे सात संगीन मामले दर्ज है। अधिकांश मामले मुफस्सिल व डुमरांव थाना में अंकित है। वही विजय पांडेय पर पांच, सतीराम मुसहर पर चार तथा दिलीप कुमार उर्फ मजनू पर दो मामले दर्ज है। जिनमें ये फरार चल रहे है। पुलिस ने लोगों ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है और बताया है कि इनके संबंध में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।