प्रतिष्ठित टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए चयनित हुई बक्सर की शिक्षिका स्नेहलता
राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए बक्सर जिले की शिक्षिका स्नेहलता सिंह का चयन हुआ है।
- ऑनलाइन नवाचारी शिक्षण के लिए मिला है आवॉर्ड
केटी न्यूज/बक्सर
राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए बक्सर जिले की शिक्षिका स्नेहलता सिंह का चयन हुआ है। राज्य के प्रतिष्ठित टीबीटी आवार्ड के लिए स्नेहलता के चयनित होने पर जिले के शिक्षकों में खुशी का माहौल कायम हो गया है। शिक्षिका का चयन विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण को लेकर किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं। शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार जैसी कई प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता है। इसी कड़ी में बक्सर जिले की स्नेहलता सिंह का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है। शिक्षिका में प्रतिभा और पढ़ाने के प्रति समर्पण है। अपने इसी समपर्ण तथा प्रतिभा के बल पर उन्होंने शिक्षकों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित हो वे जिले के अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है। जिससे बक्सर जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल है। इन्हें विद्यालय स्तर पर भी इस अवार्ड की प्राप्ति हेतु सम्मानित किया गया है। टीबीटी अवार्ड 2024 इस बार 15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा गया है, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से काफी शिक्षक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं शिक्षाविदों का आगमन एवं आशीर्वाद होता है। यह प्रतिष्ठित सम्मान द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स समूह के द्वारा दिया जाता है जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है। इस मंच से बिहार के 38 हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं। 2 लाख से अधिक बच्चों को व्हाट्सएप समूह एवं विभिन्न ऑनलाइन मंचों के द्वारा शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं। हाल ही में बिहार के राज्यपाल के द्वारा भी इस समूह को आशीर्वचन प्राप्त हुआ है।