संदेहास्पद परिस्थिति में वृद्धा की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी स्थित एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसकी सूचना देर शाम पुलिस को दी गई। जहा पुलिस पहुंच पहले मामले की जांच की।
केटी न्यूज/बक्सर
मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी स्थित एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसकी सूचना देर शाम पुलिस को दी गई। जहा पुलिस पहुंच पहले मामले की जांच की। फिर उसके शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर, पुत्र ज्योति कुमार ने कहा ऐसा कोई संदिग्ध मामला नहीं है, अगर पुलिस को शक है तो पोस्टमार्टम करा सकती है। लेकिन, हम लोगों को कोई शक की गुंजाइश नहीं है। उनकी मौत स्वाभाविक हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पांडेयपट्टी निवासी स्व. राजदयाल शर्मा की 65 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी पांडेयपट्टी में अपने घर मे अकेली रहती थी। उनके पुत्र नौकरी में है, उनके पति भी दरोगा थे। महिला की सुबह मौत हो गई। जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। जहा शाम को परिजन पहुंचे। इसी में किसी ने पुलिस कप्तान को सूचना दी गई कि पांडेपट्टी के एक घर मे लूट व एक वृद्ध महिला गला काट हत्या कर दी गई है। पुलिस के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पांडेपट्टी पहुंचे। जहा मामले की जांच व पूछताछ की गई। मगर, परिजनों ने महिला के साथ कोई लूट या हत्या न होने की बात बताई गई। उनलोगों द्वारा बताया गया वह स्वभाविक उनकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस संदिग्ध परिस्थिति मान महिला का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया। जबकि, पहले परिजन सामान्य मौत बता इनकार करते रहे। लेकिन, पुलिस उन्हें समझाया तो वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया महिला की हत्या नहीं हुई हालांकि, मौत संदेहास्पद स्थिति में होने से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता।