एनएच 319 पर नावानगर में कोहरे का कहर ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर महाराष्ट्र के चालक व खलासी की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र से कटिहार जा रही ट्रक एनएच 319 पर नावानगर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के समीप सड़क दुघर्टना ग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक व खलासी की मौत हो मौके पर ही मौत हो गयी।

केटी न्यूज/ नावानगर
महाराष्ट्र से कटिहार जा रही ट्रक एनएच 319 पर नावानगर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के समीप सड़क दुघर्टना ग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक व खलासी की मौत हो मौके पर ही मौत हो गयी। घटना गुरूवार अहले सुबह की बतायी जा रही है। दुघर्टना इतनी भयावह थी कि ट्रक के परखचे उखड़ गये है।

सोनवर्षा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कड़सर गांव के नजदीक जिस गाड़ी के चालक व खलासी की मौत हुई है। उसने आगे चल रहे किसी बड़ी वाहन में टक्कर मारी है। जिससे ट्रक के परखचे उड़ गये है। जिसमें चालक व खलासी की मौत हो गयी। दोनों लोगों को गाड़ी कोट कर बाहर निकाला गया है। ट्रक चालक की पहचान महाराष्ट्र निवासी मों. अली के रूप में हुई है। जबकि खलासी की पहचान की जा रही है। ट्रक मालिक से बात हो रही है। महाराष्ट्र से टमाटर लेकर बिहार के कटिहार जा रहा था।

