मचा कोहराम, तिलक समारोह में भाग लेने आ रहे दारोगा की कृष्णाब्रह्म में सड़क दुर्घटना में मौत

मचा कोहराम, तिलक समारोह में भाग लेने आ रहे दारोगा की कृष्णाब्रह्म में सड़क दुर्घटना में मौत

- पटना जिला बल में कार्यरत था मृतक, एनएच 922 पर बड़का ढकाईच के पास हुआ हादसा

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

अपने घर तिलक समारोह में शामिल होने पटना से बलिया जा रहे बिहार पुलिस के एक दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना शनिवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर बड़का ढकाईच गांव के पास की है। मृतक की पहचान सुरेन्द्र यादव 58 वर्ष के रूप में की गई है। वह मूलरूप से यूपी के बलिया जिला अंतर्गत चितबड़ा गांव थाना क्षेत्र के खमीरपुर गांव का रहने वाला था तथा बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत था।

उसकी पोस्टिंग पटना जिला बल में थी तथा वह फिलवक्त बिहार विधान सभा में ड्यूटि कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार उसके घर शनिवार को ही किसी का तिलक समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए वह पटना से अपने स्कूटी द्वारा बलिया जा रहा था। एनएच 922 पर बड़का ढकाईच गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने रांग साइड जा उसके स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में पहचान का प्रयास शुरू किया।

उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई। दारोगा की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मांगलिक गीतों के जगह मृतक के घर क्रंदन चित्कार मच गई। मृतक दारोगा के पुत्र दुर्गेश यादव के बयान पर स्थानीय थाना मे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि एनएच 922 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।