शिव मंदिर दर्शन से लौट रहे युवकों की बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, तीन घायल

सोमवार को जंगलीनाथ शिव मंदिर के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय एक बाइक पर सवार दो युवक भगवान शिव के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सफाखाना रोड की ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।

शिव मंदिर दर्शन से लौट रहे युवकों की बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, तीन घायल

- गंभीर रूप से घायल एक युवक को बक्सर सदर किया गया अस्पताल रेफर

केटी न्यूज/डुमरांव 

सोमवार को जंगलीनाथ शिव मंदिर के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय एक बाइक पर सवार दो युवक भगवान शिव के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सफाखाना रोड की ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।

घायलों की पहचान डुमरांव निवासी कृष्णा कुमार पिता मंचन चौधरी, रौशन कुमार पिता राजकुमार और सचिन केशरी पिता संतोष केशरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कृष्णा और रौशन एक बाइक पर सवार थे,

जबकि सचिन दूसरी बाइक चला रहा था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण कृष्णा कुमार को बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों और बाइक की रफ्तार की जांच की जा रही है। वहीं, शिव मंदिर मार्ग पर यातायात व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।