ओवरटेक करने में सामने खड़ी टेलर से टकराई बालू लदी ट्रक, चालक की मौत, केबिन के उड़े परखच्चे
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर भीषण दुर्घटनाओं का दौर जारी है। मंगलवार की अहले सुबह फिर बालू लदी एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा सामने खड़ी टेलर में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
- बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर दलसागर टोल प्लाजा व चंदा गांव के बीच अहले सुबह की है घटना
- पुलिस ने कटर से केबिन कटवा चालक के शव को निकाला बाहर, यूपी का रहने वाला था मृतक
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर भीषण दुर्घटनाओं का दौर जारी है। मंगलवार की अहले सुबह फिर बालू लदी एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा सामने खड़ी टेलर में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर पुलिस ने गैस कटर से ट्रक के केबिन को काट उसमें मृत पड़े चालक केे शव को बाहर निकाला।मृत ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कर्मनाथ पट्टी मार्हा के अशोक यादव पिता स्व. पतिराम यादव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वह नासिरीगंज से बालू लादकर आजमगढ़ जा रहा था। सुबह में फोर लेन पर जाम लगा था तथा वह चंदा गांव के पास जाम में फंसा था। अहले सुबह चालक जाम को तोड़ आगे निकलने के प्रयास में तेज रफ्तार से अपने आगे खड़ी वाहनों को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान अचानक उसका नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया तथा वह सामने खड़ी टेलर में जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर की आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई पड़ी थी तथा आस पास के लोगों के अलावे कई ट्रक चालक तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान टक्कर मारने वाली ट्रक का का केबिन चकनाचूर हो गया था तथा चालक उसी में फंस गया था।

शुरू में तो ट्रक चालकों तथा स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद घटना की सूचना नया भोजपुर पुलिस व डायल 112 की टीम कादी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से काट किसी तरह चालक के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान एनएच पर वाहनों का जाम लगा रहा।

ट्रक चालक के शव को निकालने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। वहीं, उसके स्वजनों को भी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन आजमगढ़ से दौड़े भागे बक्सर पहुंचे तथा शव से लिपट विलाप करने लगे।

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गई है। अभी एक दिन पहले ही एक अन्य ट्रक चालक की मौत हुई थी। जबकि तीन दिन पूर्व औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री के पास एक कार व ट्रक की टक्कर में शवदाह करने बिक्रमगंज से बक्सर जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

इसके अलावे भी हाल के दिनों में इस पथ पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें लोगों की जान गई है। एनएच 922 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से कई सवाल खड़े हो रहे है। वहीं, जानकारों का कहना है कि अधिकांश दुर्घटनाएं चालकों की लापरवाही, तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन तथा परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण हो रही है।
बयान

एनएच 922 पर चंदा गांव व टोल प्लाजा के बीच एक ट्रक व टेलर की टक्कर की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति का अवलोकन किया गया। ट्रक चालक केबिन में फंस गया था। गैस कटर से केबिन को काट उसे बाहर निकाला गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मृतक के परिवार वालों को भी इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, नया भोजपुर

