एनएच 922 पर 10 घंटे व 3 किलोमीटर के अंतराल पर हुई दो दुर्घटनाएं, दो जख्मी, क्षतिग्रस्त हुए वाहन

एनएच 922 पर दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 10 घंटे व 3 किलोमीटर के अंतराल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक जख्मी हो गए, जबकि हजारों रूपए के सामान नष्ट होने के साथ ही दोनों वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।

एनएच 922 पर 10 घंटे व 3 किलोमीटर के अंतराल पर हुई दो दुर्घटनाएं, दो जख्मी, क्षतिग्रस्त हुए वाहन

- बस से टकरा अनियंत्रित पिकअप चाट में पलटी बाल बाल बचे चालक व खलासी

- पिकअप पर लदा था किराना सामान, नया भोजपुर ओपी के निषाद टोला ( नोनियाडेरा ) के पास की है घटना

- अहले सुबह पुराना भोजपुर के पास अनियंत्रित हुई कार पलटी, दो जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

एनएच 922 पर दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 10 घंटे व 3 किलोमीटर के अंतराल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक जख्मी हो गए, जबकि हजारों रूपए के सामान नष्ट होने के साथ ही दोनों वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। हालांकि, नया भोजपुर ओपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहली घटना में जख्मियों को त्वरित अस्पताल पहुंचा जहां उनकी जान बचाई तो दूसरी घटना में लाखों रूपए के सामान को लूटने से बचा लिया। वही, पुलिस की तत्परता व ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप वैन में फंसे चालक व खलासी को चंद पलों में ही सुरक्षित बचा लिया गया। लोग पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे थे। 

एनएच किनारे रखी गिट्टी के कारण अनियंत्रित हुई कार पलटी, दो जख्मी

पहली घटना नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर के पास सुबह करीब तीन बजे एनएच 922 की है, जहां सड़क किनारे रखी गिट्टी के कारण एक कार अनियंत्रित हो चाट में गिर गई। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी राजविल मोमिल और आजाद मोमिल मालदा गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि उनकी कार डब्ल्यूबी 74 बीएन 1100 भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग बढ़िया था कि कार के अनियंत्रित होते ही उसका एअरबैग खुल गया था, जिस कारण कार में सवार दोनों लोगों की जान बच गई। संयोग से उसी समय नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार गश्त पर निकले थे, उन्होंने तत्काल पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों को कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थित बनी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। लोगों का कहना है कि हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है, अगर उन्हें त्वरित उपचार नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। जख्मियों के परिजनों को भी पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि जख्मियों को त्वरित उपचार के लिए भेज दिया गया था, वहीं पुलिस ने वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए थाने लेकर आई है। 

 बस से टकरा अनियंत्रित हुई पिकअप पलटी

वही, दिन के करीब एक बजे नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के ही निषाद टोले के समीप किराना सामान से लदी एक पिकअप वैन चाट में पलट गई। इस घटना में जहां वैन पर लदा लाखों रूपए मूल्य के तेल, बिस्किट समेत कई अन्य सामान बिखर गए वही पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान चालक व खलासी भी उसी में फंस गए थे, लेकिन मौके पर मौजूद नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल दोनों को वैन से बाहर निकाला। उन्हें चोट भी नहीं लगी थी, लेकिन घटना में हजारों रूपए मूल्य के सामान जरूर नष्ट हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन जिसका नंबर बीआर 44 जीए 6263 है, डुमरांव राजगोला से किराना सामान लादकर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री जा रहा था। पिकअप औद्योगिक थाना क्षेत्र के ही जगदीशपुर गांव निवासी उमेश कुमार चला रहा था, जबकि उसके साथ सह चालक के रूप में उसकी गांव का दीपक कुमार था। जैसे ही वे लोग नवाडेरा से आगे बढ़े तथा निषाद टोला के पास पहुंचे कि उनके सामने जा रही यात्री बस चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। जिस कारण पिकअप वैन बस से टकराते हुए चाट में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। गनीमत थी कि उस समय नया भोजपुर की गश्ती टीम आस पास में ही दिवा गश्ती कर रही थी, जो तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ओपी प्रभारी भी वहां पहुंचे। सबने मिलकर ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला।