कोरानसराय में प्रचार वाहन की चपेट में आ किशोरी जख्मी, रेफर

शनिवार की शाम कोरानसराय बाजार से गुजर रहे एक तेज रफ्तार प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक किशोरी जख्मी हो गई। जिसे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहंुचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इधर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उक्त प्रचार वाहन को जब्त कर लिया है।

कोरानसराय में प्रचार वाहन की चपेट में आ किशोरी जख्मी, रेफर

- पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली वाहन को किया जब्त, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

केटी न्यूूज/डुमरांव

शनिवार की शाम कोरानसराय बाजार से गुजर रहे एक तेज रफ्तार प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक किशोरी जख्मी हो गई। जिसे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहंुचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इधर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उक्त प्रचार वाहन को जब्त कर लिया है। 

किशोरी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बसगितिया निवासी तथा शाहाबाद दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के पूर्व चेयरमैन विनोद सिंह के छोटे भाई सुरेन्द्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रूची कुमारी के रूप में की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार रूची शनिवार की शाम अपने पिता के साथ किसी काम से कोरानसराय बाजार आई थी। इसी दौरान पिकअप पर बनाए गए कोईरी आक्रोश महारैला का प्रचार वाहन काफी तेजी से बाजार से गुजर रहा था, जिसके चपेट में आने से किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद प्रचार वाहन के आगे आगे चल रहे कोईरी समाज स्वागत समिति के कद्दावर नेताओं ने अपने वाहन को रूकवा तत्काल किशोरी का हाल चाल लिया तथा उसे अस्पताल भिजवाया। वही इस संबंध में किशोरी के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि उसके सर में गंभीर चोटें आई है तथा सीटी स्कैन कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है। जबकि कोरानसराय पुलिस ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।