दैतरा बाबा पुल के पास स्कॉर्पियो नहर में गिरी, कांवरियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

सावन की सोमवारी के मौके पर जहां पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ था, वहीं देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर स्थित दैतरा बाबा पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में जा गिरी। गाड़ी में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, जिसमें विष्णु पांडेय, डब्लू पांडेय और शशि पांडेय शामिल हैं।

दैतरा बाबा पुल के पास स्कॉर्पियो नहर में गिरी, कांवरियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

सभी सवार सुरक्षित, मामूली रूप से घायल, पुलिस ने किया राहत कार्य

केटी न्यूज/राजपुर  

सावन की सोमवारी के मौके पर जहां पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ था, वहीं देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर स्थित दैतरा बाबा पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में जा गिरी। गाड़ी में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, जिसमें विष्णु पांडेय, डब्लू पांडेय और शशि पांडेय शामिल हैं।

घटना शाम करीब 7:35 बजे की है जब स्कॉर्पियो रोहतास जिले के करगहर से बक्सर की ओर जा रही थी। पुल के पास तीखे मोड़ पर चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब सात फीट नीचे नहर में पलट गई। गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह सीधा पानी में जा गिरी और चारों चक्के ऊपर हो गए।

घटना के समय पास के दैतरा बाबा मंदिर परिसर में मौजूद दर्जनों कांवरियों ने बिना देर किए तत्परता दिखाते हुए पानी में छलांग लगा दी और स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। इस मानवीय साहस और जागरूकता से एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलने पर राजपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रौशन अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक जांच की जा रही है। यात्रियों ने बताया कि वे किसी निजी कार्य से बक्सर जा रहे थे।