मेडिकल छात्रों की आत्महत्या पर चिंतित डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध
बक्सर में रविवार को मेडिकल छात्रों की आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मौन कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। यह मार्च ज्योति चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाला गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार स्टेट डेंटल हेल्थ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आशुतोष सिंह ने की।

केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में रविवार को मेडिकल छात्रों की आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मौन कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। यह मार्च ज्योति चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाला गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार स्टेट डेंटल हेल्थ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आशुतोष सिंह ने की।
कैंडल मार्च में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सदस्यों समेत दर्जनों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। मार्च के दौरान डॉक्टरों ने पोस्ट ग्रेजुएट व अंडरग्रेजुएट मेडिकल छात्रों के बढ़ते मानसिक दबाव, फीस में बेतहाशा वृद्धि और कथित शारीरिक व मानसिक शोषण को आत्महत्याओं के पीछे प्रमुख कारण बताया।
डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि “हर साल छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। मेडिकल कॉलेजों में मनमानी फीस वसूली और मानसिक प्रताड़ना छात्रों को आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बावजूद फीस निर्धारण में धांधली हो रही है।
उन्होंने बताया कि इस गंभीर मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट, जोधपुर हाईकोर्ट और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।कैंडल मार्च में डॉ. रंगनाथ तिवारी, डॉ. रितेश चौरसिया, डॉ. वीके सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, डॉ. अंजन पांडेय, डॉ. विशाल तिवारी सहित अन्य प्रमुख चिकित्सक शामिल रहे।