व्हाट्सएप पर छुट्टी नहीं होगी मान्य, लेना होगा लिखित अनुमति, शिक्षा विभाग ने जारी किए सख्त आदेश

शिक्षा विभाग में अब अनुशासनहीनता पर लगाम कस दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी अधिकारी को व्हाट्सएप या मौखिक सूचना देकर छुट्टी लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।

व्हाट्सएप पर छुट्टी नहीं होगी मान्य, लेना होगा लिखित अनुमति, शिक्षा विभाग ने जारी किए सख्त आदेश

केटी न्यूज/बक्सर   

शिक्षा विभाग में अब अनुशासनहीनता पर लगाम कस दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी अधिकारी को व्हाट्सएप या मौखिक सूचना देकर छुट्टी लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जारी आदेश में डीईओ ने जिक्र किया है कि प्रायः यह देखा गया है कि कई अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से गायब रहते हैं और महज एक व्हाट्सएप संदेश भेजकर छुट्टी पर चले जाते हैं। यह रवैया न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जिला प्रशासन के कामकाज में भी बाधा बन रहा है।

छुट्टी चाहिए? तो पहले लिखित अनुमति लें

पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी प्रशासनिक गतिविधियां जैसे बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चलती रहती हैं, जिनमें अधिकारियों की मौजूदगी जरूरी होती है। ऐसे में अधिकारियों की मनमानी गैरहाज़िरी से जिला स्तर पर काम प्रभावित हो रहा है।

नए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब कोई भी अधिकारी बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी की लिखित अनुमति के अवकाश नहीं ले सकेगा। इस निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश

साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी जारी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा पदाधिकारी छुट्टी के दिन भी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, ताकि किसी आवश्यक कार्य में रुकावट न आए।