जर्जर तारों के सहारे शहर की विद्युत आपूर्ति, हलकान हो रहे है उपभोक्ता
शहर की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मर, जर्जर तार व खराब उपकरणों के कारण अक्सर शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। आलम यह है कि बिजली आ कम और जा अधिक रही है। जिस कारण बरसात के इस उमसभरी गर्मी से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।
- शनिवार की रात शहीद गेट के पास एबी बॉक्स जलने से पूरी रात बिजली से महरूम रहा दर्जनों परिवार, रविवार को भी पूरे दिन लगी रही बिजली की आवाजाही
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मर, जर्जर तार व खराब उपकरणों के कारण अक्सर शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। आलम यह है कि बिजली आ कम और जा अधिक रही है। जिस कारण बरसात के इस उमसभरी गर्मी से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी रात में बिजली कटौती से हो रही है। उपभोक्ताओं की मानें तो दिन हो या रात कभी भी उन्हें निर्बाध गति से बिजली नहीं मिल रही है।
जिस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। वही कंपनी सूत्रों की मानें तो लो लोकल फॉल्टों के कारण ही शॉर्ट डाउन करना पड़ रहा है। कंपनी सूत्रों की माने तो लोकल फॉल्ट की सबसे अधिक समस्या डुमरांव फीडर में आ रही है। नया थाना से लेकर स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड, नया तालाब रोड आदि इलाके में लोकल फॉल्ट के कारण ही आपूर्ति बाधित हो रही है।
शनिवार की रात बिजली गुल रहने से परेशान रहे उपभोक्ता
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात शहर के शहीद गेट से शहीद पॉर्क व गोला रोड इलाके में लोकल फॉल्ट के चलते दर्जनों परिवारों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी। वही इस जगह पर एक एबी बॉक्स जल गया था। जिसकी सूचना पर रात में बिजली मिस्त्री उसे बनाने आया था। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उस एबी बॉक्स से जुड़े मात्र दो परिवारों का कनेक्शन कर वह भाग खड़ा हुआ। जिस कारण दर्जनों परिवारों को पूरी रात अंधेरे में ही बिताना पड़ा।
शहीद पार्क के ठीक बगल में रहने वाले अमृत जायसवाल, गुड्डु जायसवाल आदि ने बताया कि रात में एबी बॉक्स जल गया था। जिसकी सूचना पर पहुंचे विभागीय मिस्त्री ने कनेक्शन काट चला गया। जिस कारण पूरी रात अंधेरे में ही बितानी पड़ी। वही बिंदू देवी, रामदेनी प्रसाद, शिवदानी प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि बिजली कंपनी की लापरवाही से पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी है। लोगों का कहना है कि रात में फाल्ट आने पर न तो बिजली मिस्त्री मिलते है और न ही अधिकारियों का फोन लगता है। जिस कारण उन्हें पूरी रात उमसभरी गर्मी से परेशान होना पड़ता है।
एक दशक पुराने तारों से हो रही है आपूर्ति
बिजली कंपनी द्वारा आपूर्ति सुधारने के लिए शहर में एडीशनल ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाई गई है। लेकिन शहर में जर्जर हो चुके पुराने तारों तथा ट्रांसफार्मरों को नहीं बदले जाने से एक बड़े इलाके में विद्युत आपूर्ति दुरूस्त नहीं हो पाई है। बता दें कि करीब एक दशक पहले कवर वाला तार से विद्युत आपूर्ति शुरू की गई थी। तब से आजतक उक्त तार को नहीं बदला गया है। तार के साथ ही पुराने हो चुके एबी बॉक्स भी खराब हो गए है। जिस कारण हल्की बारिश या हवा चलने पर भी लोगों को लोकल फॉल्टों का दंश झेलना पड़ रहा है।
क्या कहते है जेई
शहर में विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए बड़ी संख्या में एडीशनल ट्रांसफार्मर लगा लोड को कम किया गया है। कुछ इलाकों में लोकल फॉल्ट की समस्या है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। - मनीष कुमार, जेई, टाउन