आठ अक्टूबर को होगा प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख पर आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

स्थानीय प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी तथा उप प्रमुख कृष्णा सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आठ अक्टूबर को चर्चा होगी। प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित नहीं किया तो पंचायत राज अधिनियम के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने आठ अक्टूबर को चर्चा के लिए तिथि निर्धारित कर दी है।

आठ अक्टूबर को होगा प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख पर आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

- प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ने साधी चुप्पी तो पंसस सदस्यों ने किया चर्चा की तिथि निर्धारित 

प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख पर डाले गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गर्म हुई राजनीति 

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी तथा उप प्रमुख कृष्णा सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आठ अक्टूबर को चर्चा होगी। प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित नहीं किया तो पंचायत राज अधिनियम के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने आठ अक्टूबर को चर्चा के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। सदस्यों द्वारा की गई तिथि निर्धारण के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने पंचायत समिति सदस्यों को बुलाई गई विशेष बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर दिया है। इसके साथ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख की कुर्सी के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है तो स्थानीय राजनीति में भी गर्मी आने लगी है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा था। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी तथा उप प्रमुख कृष्णा सिंह के खिलाफ 12 सितंबर को ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। पंचायत राज विभाग के नियमानुसार  प्रस्ताव के 15 दिनों में प्रखंड प्रमुख को बैठक के लिए तिथि निर्धारित करना था। प्रखंड प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देकर जब अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए तिथि निर्धारित नहीं किया तो प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने नियमानुसार दूसरा मौका उप प्रमुख कृष्णा सिंह को देकर बैठक बुलाने की तिथि निर्धारित करने के लिए पत्र दिया था। लेकिन उप प्रमुख ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने तथा चर्चा के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया। ऐसे में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर पंचायत राज विभाग नियम का हवाला देते हुए अपने स्तर से बैठक की तिथि निर्धारित करने का फैसला लिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा निर्धारित तिथि पर बैठक बुलाने का प्रावधान है तथा बैठक में लिया गया फैसला सर्वमान्य है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक आठ अक्टूबर को बुलाई गई है। तिथि निर्धारण के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को विशेष बैठक में भाग लेने के लिए पत्र जारी कर दिया है। उम्मीद है कि यह बैठक हंगामेदार होगी तथा चर्चा भी जोरदार होगा। इस अविश्वास प्रस्ताव को प्रखंड के कई मजबूत मुखिया का समर्थन बताया जाता है तो स्थानीय राजनीति करने वाले नेताओं की सक्रियता तथा दिमागी खुराफात इसमें शामिल है। पंचायत समिति सदस्यों के इस पैंतरा बाजी के बाद स्थानीय प्रखंड की राजनीति मैं एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव के दिन से ही कई पंचायत समिति सदस्य भूमिगत हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्रखंड के 21 में से 17 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर कर प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी तथा उप प्रमुख कृष्णा सिंह की मुश्किल को बढ़ा दिया है। हर किसी की नजर अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली तिथि का निर्धारण तथा इसके परिणाम की ओर लगी है। दूसरी तरफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई विशेष बैठक को रोकने के लिए प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख टीम द्वारा कानूनी सलाह लिए जाने की जोरदार चर्चा है।