अभी पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हुआ डाउन लाईन का परिचालन, सुबह में गुजरी दो टेने
अभी पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हुआ डाउन लाईन का परिचालन, सुबह में गुजरी दो टेने
- ट्रेनों का परिचालन दुरूस्त नहीं होने से स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा
केटी न्यूज/डुमरांव
रघुनाथपुर में बुधवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद से अबतक डाउन लाईन में परिचालन सुचारू नहीं हो पाया हैं। हादसें के बाद से रेलवे लगातार डाउन टैªक के मरम्मत में जुटा है। रविवार को सुबह में पैसेंजर व मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से गुजरी जरूर, लेकिन इसके बाद पूरे दिन परिचालन नहीं हो सका। अलबत्ता रेलवे के तकनीशियन व मजदूर मरम्मत कार्य में जुटे रहे। इधर इस रेल टैªक पर टेªनों का परिचालन सुचारू नहीं होने से अन्य स्टेशनों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। रविवार को पूरे दिन डुमरांव स्टेशन वीरान पड़ा था। इक्के दुक्कें यात्री ही स्टेशन तथा टिकट काउंटर पर दिखाई पड़ रहे थे। बता दें तकि अप लाईन में परिचालन शुरू होने के बावजूद अभी भी कई टेªने डायर्वटेड है। हादसें के बाद से टेªनों का परिचालन बाधित होने से आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्री टेªनों के परिचालन की जानकारी लेने स्टेशन जा रहे है और निराश हो वापस लौट रहे है।