ब्लैकमेलिंग के आरोप में बक्सर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी समेत दो गिरफ्तार
बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद तिवारी उर्फ गिट्टू तिवारी समेत एक अन्य युवक को नगर थाने की पुलिस ने सोसल मीडिया ( फेसबुक ) पर एक युवक व युवती का अश्लील फोटो अपलोड कराने के बाद पैसे की उगाही के लिए ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

- फेसबुक पर अपलोड तस्वीर हटाने के लिए एक लड़की के आईडी से हुई थी 90 हजार रूपए की डिमांड, 28 हजार पर तय हुआ था मामला, पैसा देने के दौरान दोनों को पकड़ किया पुलिस के हवाले
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद तिवारी उर्फ गिट्टू तिवारी समेत एक अन्य युवक को नगर थाने की पुलिस ने सोसल मीडिया ( फेसबुक ) पर एक युवक व युवती का अश्लील फोटो अपलोड कराने के बाद पैसे की उगाही के लिए ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शहर में चर्चा का विषय बन गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले एक लड़की के आईडी से एक युवक व युवती की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद उसके रिश्तेदारों से फोटो हटाने के लिए पहले 90 हजार रूपए की डिमांड की गई थी, बाद में मामला 28 हजार पर तय हुआ। इस दौरान पीड़ित लड़की द्वारा भेजे गए किसी आदर्श उपाध्याय के यूपीआई आईडी पर 100 रूपए भेज भी दिया था।
इसके बाद शेष राशि नगद देने की बात हुई तथा पैसा लेकर मुनीब चौक के पास स्थित मंेहदी वस्त्रालय के पास बुलाया गया। जहां पीड़ित अपने स्वजनों के साथ पैसा लेकर पहुंचा था तथा जैसे ही पैसा लेने के लिए चरित्रवन निवासी संजय उपाध्याय नामक युवक पहुंचा कि लोगों ने उसे पैसा देने के साथ ही धर दबोचा, इस दौरान पीछे से गिट्टू तिवारी भी पहुंच गया।
लोगों ने दोनों को पकड़ नगर थाना पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अब इस मामले में उक्त लड़की की तलाश हो रही है जिसके आईडी से पैसे की डिमांड की गई थी। जानकारों का कहना है कि पकड़े जाने के टाइम तक गिट्टू उक्त युवती के संपर्क में था।
पुलिस को दिए आवेदन में नगर के बंगाली टोला निवासी मो. अफताब ने जिक्र किया है कि एक गुरूवार को मेरी पत्नी के फेसबुक पर एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे मैने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके बाद मेरे भांजा व उसके मंगेतर की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उक्त युवती के आईडी से चैटिंग कर मेरे परिवार को गाली दी गई तथा फोटो हटाने के लिए पैसे की डिमांड की गई।
सामाजिक लाज की डर तथा शादी को देखते हुए हमलोग पैसा देने को तैयार हो गए। चैटिंग के दौरान ही यह बताया गया कि पैसा लेने के लिए हमारा आदमी मुनीब चौक स्थित मेंहदी वस्त्रालय के पास जा रहा है। जिसके बाद हमलोगों ने उसे पैसा देने के दौरान पकड़ लिया तथा दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। अफताब ने पुलिस को मैसेजर पर हुए चैटिंग की डिटेल्स भी दी है।
बता दें कि गिट्टू तिवारी बक्सर का चर्चित सामाजिक चेहरा है। उसकी पहचान तेज तर्रार छात्र नेताओं में होती है तथा वह सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाता रहा है। वहीं, ब्लैकमेलिंग मामले में उसकी गिरफ्तारी से कई सवाल खड़े हो रहे है। उसके दोहरे चरित्र के उजागर होने के बाद कई लोग आश्चर्यचकित है।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस गिरोह में एक युवती समेत अन्य कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। जिन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे गिरोह को रडार पर ले लिया गया है।