स्टेशन रोड मरम्मत बना मुसीबत, नगरवासी जाम से त्रस्त
डुमरांव नगर की जीवनरेखा कही जाने वाली स्टेशन रोड इन दिनों मरम्मत कार्य के कारण आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस मुख्य सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया, लेकिन अव्यवस्थित ढंग से किए जा रहे कार्य ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।

-वैकल्पिक मार्ग की मांग तेज, प्रशासन से त्वरित समाधान की अपील
केटी न्यूज, डुमरांव
डुमरांव नगर की जीवनरेखा कही जाने वाली स्टेशन रोड इन दिनों मरम्मत कार्य के कारण आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस मुख्य सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया, लेकिन अव्यवस्थित ढंग से किए जा रहे कार्य ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।
निर्माण कार्य के तहत जहां-जहां सड़क टूटी हुई थी, वहां जेसीबी से खुदाई कर सड़क को उखाड़ा गया। मगर समस्या तब बढ़ी जब तोड़े गए हिस्से का मलबा समय रहते नहीं उठाया गया। इससे सड़क पर धूल और गड्ढों का अंबार लग गया। नतीजा यह हुआ कि नगर की मुख्य सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
विदित हो कि यातायात बाधित होने पर प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी, लेकिन इससे समस्या पूरी तरह हल नहीं हुई। एक ओर से मरम्मत कार्य चलने के कारण दूसरी ओर से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ा। खासकर ऑफिस, स्कूल और बाजार जाने वाले लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। जाम की समस्या से त्रस्त नागरिक अब वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि छोटे वाहनों को सुमित्रा कॉलेज रोड से जंगल बाजार होते हुए निकाला जाए। साथ ही, प्रखंड कार्यालय के पास से बड़ाबाग होकर शहर में प्रवेश की व्यवस्था की जाए। यदि ऐसा किया गया तो नगरवासियों सहित अनुमंडल क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही से समस्या और गंभीर हो रही है। पहले नया थाना के पास तक ही कटिंग हुई थी, लेकिन बाद में इसे शनिचरा बाबा मंदिर तक बढ़ा दिया गया। सड़क के लंबे हिस्से के कट जाने से मरम्मत की रफ्तार धीमी पड़ी है और परेशानी दोगुनी हो गई है। व्यवसायियों का कहना है कि जाम की वजह से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को भी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
नगरवासियों की मांग-
नगरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि वैकल्पिक मार्ग तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया जाए कि सड़क का मलबा समय पर हटाया जाए तथा काम तेजी से पूरा किया जाए। लोगों का कहना है कि विकास कार्य का लाभ तभी है जब वह सुविधाजनक तरीके से पूरा हो, अन्यथा अधूरा प्रबंधन नागरिकों के लिए अभिशाप बन जाता है।