हड़ताली संविदा एएनएम ने चौसा सीएचसी में बंद कराई ओपीडी सेवा, की नारेबाजी
समान काम-समान वेतन व एफआरएएस सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को संविदा एएनएम द्वारा चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी व टीकाकरण सेवा को ठप करा दिया।
केटी न्यूज/चौसा
समान काम-समान वेतन व एफआरएएस सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को संविदा एएनएम द्वारा चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी व टीकाकरण सेवा को ठप करा दिया। जहां, हड़ताली कर्मियों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर नारे भी लगाए। संविदा कर्मियों द्वारा बताया गया कि विगत छह जुलाई को कार्य बहिष्कार किया गया था।
लेकिन, इस पर अभी तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक आदेश निर्गत नहीं किया गया है और न ही इस संदर्भ में आन्दोलित कर्मियों से कोई सम्मानजनक वार्ता ही की गयी। बल्कि इसके विरूद्ध आन्दोलनरत कर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं संविदा समाप्त करने का आदेश निर्गत किया जा रहा है, जो काफी दुखद एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई है।
इस तरह आलोकतांत्रिक आदेश के विरोध में बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा राज्य कमिटी महासंघ गोपगुट के निर्णयानुसार चलाये जा रहे आन्दोलन को तेज करने के साथ मंगलवार 20 अगस्त से अस्पताल की ओपीडी सेवा और टीकाकरण कार्य बाधित करने का निर्णय लिया गया है।
जिनके तहत चौसा में ओपीडी व टीकाकरण सेवा ठप कर दी गई है। और आंदोलनरत संविदा एएनएम द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। आंदोलन में शामिल एएनएम प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, शांति कुमारी आदि थी।