बोरवेल की जहरीली गैस ने ली अधेड़ की जान, दो अन्य की हालत स्थिर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में रविवार को खेत के कुएं में बने बोरवेल की सफाई के दौरान हादसा हो गया। जहरीली गैस की चपेट में आने से 55 वर्षीय जयप्रकाश कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहयोगी गंभीर रूप से बीमार हो गए।

केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में रविवार को खेत के कुएं में बने बोरवेल की सफाई के दौरान हादसा हो गया। जहरीली गैस की चपेट में आने से 55 वर्षीय जयप्रकाश कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहयोगी गंभीर रूप से बीमार हो गए।
जानकारी के अनुसार, महदह निवासी स्व. यदुनंदन कुशवाहा का पुत्र जयप्रकाश कुशवाहा अपने साथी अजय कुशवाहा (35) और जसवंत कुशवाहा (40) के साथ बोरवेल के चैंबर से मोटर निकालने गए थे, ताकि सफाई का काम किया जा सके। इसी दौरान ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के प्रभाव से तीनों की हालत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने तत्काल सभी को बाहर निकाला, लेकिन जयप्रकाश की मौत हो गई।
वहीं अजय और जसवंत को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के इटाढ़ी गुमटी चौकी प्रभारी गुड्डू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। बाद में वे अस्पताल भी गए और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।