नवसंवत्सर पर आरएसएस ने पथ संचरण कर दिखाई ताकत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डुमरांव के द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा 2082 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का पथ संचलन यात्रा भव्य रूप से निकल नगर में निकाला गया। इस यात्रा को देखने के लिये महिलाएं और युवतियां जहां अपने-अपने घरों पर खड़ी थी, वहीं पुरूष और बाजार करने को आयी महिलाएं सड़क के दोनों तरफ खड़ी हो देखती रही। पथ संचलन यात्रा राजगढ़ चौक से होते हुए

- राजगढ़ से यह यात्रा शुरू होकर नगर के विभिन्न पथों से गुजरता हुआ राज हाईस्कूल खेल मैदान तक गया
केटी न्यूज/डुमरांव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डुमरांव के द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा 2082 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का पथ संचलन यात्रा भव्य रूप से निकल नगर में निकाला गया। इस यात्रा को देखने के लिये महिलाएं और युवतियां जहां अपने-अपने घरों पर खड़ी थी, वहीं पुरूष और बाजार करने को आयी महिलाएं सड़क के दोनों तरफ खड़ी हो देखती रही। पथ संचलन यात्रा राजगढ़ चौक से होते हुए
चौक रोड, शहीद गेट, गोला रोड, स्टेशन रोड होते हुए राज हाईस्कूल खेल मैदान तक गया, जहां समापन हुआ। इसका संचालन कन्हैया दूबे कर रहे थे, वहीं विभाग बौद्धिक प्रमुख सह अतिथि के रूप में मौजूद डुमराव नगर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता उपस्थित रहीं। इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भवन जी ओम नव वर्ष की महता को बताया, वहीं महिलाओं को ओम ज्योति भगत ने जानकारी दी।
यात्रा में स्वयं सेवको को हौसला अफजाई के लिये सुनील सिद्धार्थ के साथ स्वयंसेवकों में रमेश केसरी, भरत श्रीवास्तव, राजीव भगत, अमित कुमार, संजय केसरी, कन्हैया, रघुवर, सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस यात्रा में सैकड़ो स्वयं सेवकों ने परंपरा के अनुसार भाग लिया और नये हिन्दी साल का संदेश दिया।