राजपुर ट्रिपल मर्डर : अहियापुर गोलीकांड में अतिक्रमण के आरोपों पर जांच, डीएम ने बनाई तीन सदस्यीय टीम
राजपुर के अहियापुर गांव में हाल ही में हुए गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत व दो अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष आरोप लगाया कि सीओ डॉ. शोभा कुमारी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की।

केटी न्यूज/बक्सर
राजपुर के अहियापुर गांव में हाल ही में हुए गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत व दो अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष आरोप लगाया कि सीओ डॉ. शोभा कुमारी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की।
इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। डीएम ने एडीएम अनुपमा सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है। जहा टीम में सिंचाई विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। जबकि, इसमें राजपुर के किसी भी पदाधिकारी को नही रखा है। जांच टीम को जांच के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
टीम को विशेष रूप से यह जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या सीओ की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कोई लापरवाही हुई और क्या किसी पक्ष को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। जांच के आदेश के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।
डीएम ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने भी जांच के फैसले का स्वागत किया है और निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।