फेयर प्राइस डीलर ने सरकार के समक्ष जो अपनी मांग किया है, उस पर सकरात्मक पहल होने पर खुसी जताई
नगर के मां डुमरेजिन के परिसर में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की अगामी दो सितंबर से राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे व संचालन अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह ने किया।

अगामी दो सितंबर से राशन वितरण करने के लिये दुकान खोलने का फैसला भी किया
केटी न्यूज डुमरांव
नगर के मां डुमरेजनी मदिर परिसर में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की अगामी दो सितंबर से राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे व संचालन अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह ने किया।
सभी डीलरों को यह बताया गया कि हमारी जो सरकार से मांगें थीं, सरकार ने उस पर विचार करना शुरू कर दिया है, इसलिए हमलोग भी सहयोगात्मक कदम उठाते हुए आगे का काम करेंगे। हमारी जो मांग सप्ताहिक छुट्टी, सभी राजपत्रित छुट्टी, 47 की बढ़ोतरी व पेपरवेट प्रक्रिया को लागू करने की मांग पर सरकार ने सकरात्मक पहल शुरू कर दिया है। इसलिये हमें भी सरकार का सहयेागी बन आगे का काम करना होगा।
फिर यह निर्णय लिया गया की अगामी 2 सितंबर 2025 से से राशन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सच्चिदानंद उपाध्याय, पारसनाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार, शिव वचन सिंह, हीरालाल वर्मा, जयप्रकाश, मुकेश कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य डीलर मौजूद थे।