ब्लैक शीशे वाली स्कार्पियो लेकर थाने में आना पड़ा महंगा, एसडीपीओ ने काटा चलान

डुमरांव थाने में उस वक्त हडंप मच गया जब एसडीपीओ ने थाना परिसर में पहले से एक स्कार्पियों का चलान कटवा दिया। इस दौरान एसडीपीओ के तेवर देख ओडी पदाधिकारी भी सहमें रहे। एसडीपीओ ने कहा कि किसी को भी नियमों में छूट नहीं दी जाएगी। काला शीशा लगाकर चलना परिवहन नियमों के खिलाफ है।

ब्लैक शीशे वाली स्कार्पियो लेकर थाने में आना पड़ा महंगा, एसडीपीओ ने काटा चलान

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाने में उस वक्त हडंप मच गया जब एसडीपीओ ने थाना परिसर में पहले से एक स्कार्पियों का चलान कटवा दिया। इस दौरान एसडीपीओ के तेवर देख ओडी पदाधिकारी भी सहमें रहे। एसडीपीओ ने कहा कि किसी को भी नियमों में छूट नहीं दी जाएगी। काला शीशा लगाकर चलना परिवहन नियमों के खिलाफ है। 

दरअसल शनिवार को थाने में आयोजित होने वाले जमीन विवाद के दौरान इलाके का एक बड़ा टांसपोर्टर ब्लैक फिल्म वाले स्कार्पियो लेकर थाना में चला आया। वह, थाना परिसर में ही अपनी गाड़ी पार्क कर जमीन विवाद सुलझाने बैठा था। संयोग से इसी दौरान डुमरांव एसडीओ अफाक अख्तर अंसारी चले आए। थाना परिसर मंे ब्लैक शीशा लगे वाहन को देख एसडीपीओ भड़क उठे।

उन्होंने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने लगे हाथ ओडी पदाधिकारी का बुला उक्त वाहन का चलान काटने तथा उसके वाहन से काले शीशे को उतरवा ही वाहन छोड़ने का निर्देश दिया। उनके इस फरमान के बाद पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया, वहीं उक्त वाहन मालिक भी मायूश हो गया।

बहरहाल डुमरांव एसडीपीओ के इस त्वरित ऐक्शन की शहर में चर्चा हो रही है। लोगों को कहना है कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी के रहते चाहे कोई कितना भी रसूख वाला क्यों न हो, नियम तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा।