सिमरी थाने में कराया गया चौकीदार परेड
रविवार को डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी की मौजूदगी में सिमरी थाने में चौकीदार परेड कराया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार इस परेड में शामिल हुए।
![सिमरी थाने में कराया गया चौकीदार परेड](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a8e2bbcf706.jpg)
- चौकीदारों को क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखने व किसी घटना की तत्काल जानकारी देने का मिला निर्देश
केटी न्यूज/सिमरी
रविवार को डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी की मौजूदगी में सिमरी थाने में चौकीदार परेड कराया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार इस परेड में शामिल हुए।
चौकीदार परेड के दौरान एसडीएम व डीएसपी ने चौकीदारों से कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस की जिम्मेवारी संभालते है। अपराध नियंत्रण के लिए आपका शत् प्रतिशत सहयोग जरूरी है। इस दौरान चौकीदारों को हर समय चौकन्ना रहने तथा किसी भी घटना की तत्काल सूचना थाना को
देने का निर्देश एसडीएम व डीएसपी ने दिया। वहीं, दोनों अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री के यात्रा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतने को कहा।चौकीदार परेड के दौरान सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।