सीएम उद्यमी योजना से महिलाएं बन रही स्वावलंबी- पप्पू यादव
केटी न्यूज/नावानगर
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएम उद्यमी योजना से प्रदेश में युवा पीढ़ी की बेरोजगारी दूर होगी। इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। ये बातें प्रखंड के सोनवर्षा में उद्यमी योजना के तेल मील उद्योग का उद्घाटन के दौरान राजद नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए सीएम उद्यमी योजना चला रही है। इस योजना के तहत युवाओं को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। सरकार के इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा सीएम उद्यमी योजना के तहत युवा 48 तरह के उद्योग स्थापित कर सकते हैं। जिससे की युवाओं में बेरोज़गारी की समस्या
दूर हो सके। इसी योजना के तहत सोनवर्षा के खुशबू तेल मील जुड़ी हुई है। वही राजद नेता बद्री प्रसाद सिंह ने कहा कि सीएम उद्यमी योजना के तहत एक उद्योग से कम से कम आठ युवाओं को रोजगार मिलेगा। जबकि उन्हीं योजना से स्थापित तेल मील के संचालक कलामुद्दीन उर्फ बकत ने कहा कि इस तेल मील से शुद्ध सरसों तेल उचित मुल्य पर मुहैया कराया जाएगा। इस योजना से तेल मील का उद्घाटन राजद नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव, बद्री प्रसाद सिंह के अलावा सोनवर्षा के चिकित्सक डा विश्वनाथ साह, डा कन्हैया ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख दिनेश सिंह, डुमरांव के पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, सोनवर्षा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंद कुमार, बीडीसी अजय गुप्ता, शारदा यादव, पिंकू पाठक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, मंटू पटेल, वीरेंद्र चौधरी, नावानगर मुखिया प्रतिनिधि इजाजूल हक समेत अन्य गणमान्य लोग थे।