बड़ा खुलासा : नया भोजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, सात गिरफ्तार

जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में बक्सर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बड़ा खुलासा : नया भोजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, सात गिरफ्तार
जब्त सामान के साथ बक्सर एसपी, डुमरांव एसडीपीओ और अन्य

- गुप्त सूचना के आधार पर डु़मरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित
- अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी पुलिस टीम

केटी न्यूज/बक्सर : जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में बक्सर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ने लगभग पांच घंटे तक छापेमारी की। इस संबंध में बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव में विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व नया भोजपुर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठन कर चंदा गांव में छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अर्द्ध निर्मित हथियार पाया। जिसे देख पुलिस अधिकारियों और जवानों के होश उड़ गए। वहीं, दूसरी ओर पुलिस की छापेमारी की घटना की खबर सुनते ही कुछ अपराधी भागने में सफल हुए, लेकिन पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जिनसे पूछताछ के आधार पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान मौके पर पुलिस जवानों को अर्द्ध निर्मित हथियार गिनने में घंटों लग गए। साथ ही, पुलिस को मौके से हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। जिनको जब्त कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने मौके से पकड़े गए सात लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि, मामले में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पूरी रात छापेमारी में लगी रही।

पुलिस ने भारी मात्रा में किया सामान बरामद : 
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पिस्टल टाइगर प्लेट- 38 पिस, कॉर्क रड- 35 पिस, बैरल 33 पिस, कट 20 पिस, ड्रील मशीन 03 पिस, लेंथ मशीन एक, ग्रेंडर एक पिस और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं, मामले ममें नया भोजपुर के चंदा गांव के विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सितामढ़ी जिले के सूपी थाना अंतर्गत बोक्ता बरही निवासी पिंटु शाह, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना अंतर्गत हजरतगंज बारा निवासी मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मोनू, मोहम्मइ अब्दुल्लाह, मोहम्मद राजू तथा मुंगेर जिले के पूरब सराय फारिंग थाना अंतर्गत मिन्नत नगर निवासी मोहम्मद इबरान को गिरफ्तार किया गया है।

टीम में शामिल थे ये अधिकारी व कर्मी :
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी करने के लिए गठित टीम में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, नया भाेजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव, बक्सर डीआईयू के एएसआई विकास कुमार, नया भोजपुर थाना के एएसआई वकार अहमद गौसी, सहायक एसआई संजय शर्मा, सहायक एसआई मोहम्मद रहमान खान व भोजपुर थाना में प्रतिनियुक्त डीआईयू टीम के सशस्त्र बल शामिल थे।