फरार अपराधियों व वारंटियों को शीघ्र करें गिरफ्तार, तस्करी पर लगाए लगाम - एसडीपीओ
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने शुक्रवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान उनका फोकस आगामी विधान सभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर था। वहीं, मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण निपटाने पर भी चर्चा हुई।

-- एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण व शराब तस्करी रोकने के दिए टास्क
-- आगामी विस चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए अभी से मुश्तैदी बढ़ाने व नियमित गश्त अभियान को तेज करने के दिए निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने शुक्रवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान उनका फोकस आगामी विधान सभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर था। वहीं, मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण निपटाने पर भी चर्चा हुई।
एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। इस चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से निपटाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अभी से ही लग जाना होगा।
एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का निर्देश दिया और कहा कि अपराध व तस्करी नियंत्रण के लिए नियमित गश्त अभियान को और प्रभावी बनाना होगा।
बैठक के दौरान एसडीपीओ ने थानावार लंबित कांडो की समीक्षा की तथा कांडो का समय से निष्पादन करने, फरार वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने, इलाके में दिवा व रात्रि गश्त तेज करने, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीपीओ ने साइबर अपराध, महिलाओं से जुड़े अपराधों और नशाखोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
वहीं, एसडीपीओ ने आगामी मुहर्रम पर्व पर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुश्तैदी बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुहर्रम से पूर्व थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर ताजिया जुलूस निकालने वाली समितियों को गाइड लाइन की जानकारी देेना है। उनसे जुलूस के रूट चार्ट व समय की जानकारी ले उसके अनुसार पुलिस बल की तैनाती करनी है।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान विशेष चौकसी बरतना है, ताकी असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न होने पाए। बैठक में डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार, ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कुमार, डुमरांव प्रभारी थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार, नया भोजपुर प्रभारी थानेदार सुमन कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।