किशोरी से यौनाचार और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी से यौनाचार धोखे से युवती का अश्लील वीडियो और वीडियो कॉलिंग पर बात की क्लिप बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओझावलिया के अमित यादव पिता महेश यादव के रूप में हुई है।

किशोरी से यौनाचार और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

_ धमकी से डरी किशेारी ने दो बार खाया था जहर, अंत में पुलिस के समक्ष दर्ज कराया था बयान

केटी न्यूज/डुमरांव 

ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी से यौनाचार धोखे से युवती का अश्लील वीडियो और वीडियो कॉलिंग पर बात की क्लिप बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओझावलिया के अमित यादव पिता महेश यादव के रूप में हुई है।

बता दें कि नामजद आरोपी को गांव के ही एक किशोरी से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। वह उसे शादी का झांसा दे पिछले चार महीने से यौनाचार कर रहा था। इस दौरान उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग पर बात की क्लीप बना लिया था तथा उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। उसकी प्रताड़ना से तंग आ किशोरी ने पहले 11 जुलाई को जहर खा जान देने की असफल कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी जब उसकी प्रताड़ना नहीं रूकी तो वह दुबारा 14 जुलाई को जहर खा ली। 

वायरल करने की धमकी

गंभीर अवस्था में बक्सर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया तथा वहीं, पर स्वजनों के हिम्मत दिलाने पर उसने पुलिस के समक्ष अपना लिखित बयान दिया, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। इसी बीच एसडीपीओ अफाक कहते अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने जिक्र किया था

कि उक्त युवक से वह चार महीना पहले बातचीत करना शुरू की थी। शुरू में वह अपने भाई के मोबाईल से ही बात कर रही थी, लेकिन जब भाई का मोबाईल खराब हो गया तो वह उसे एक फोन खरीदकर दिया था। इस दौरान उसने कई बार उसका यौन शोषण भी किया तथा शादी करने से मुकर गया और परिवार को जान से मारने की धमकी तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

एसडीपीओ ने कहा : अग्रिम कारवाई जारी

किशोरी ने बताया है कि उसकी प्रताड़ना से तंग आ उसने 10 जुलाई को अपने गांव से मौसी के घर ट्रेन से जा रही थी, लेकिन वह मुझे देख लिया और ट्रेन में चढ़ गया और डुमरांव स्टेशन पर मुझे ट्रेन में ही एक थप्पड़ मारने के साथ फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद मैने 11 जुलाई को जहर खा जान देने की कोशिश की, लेकिन मुझे आरा में इलाज करा बचा लिया गया।

दुबारा धमकी मिलने पर मैने 14 जुलाई को जहर खा लिया था। किशोरी का कहना है कि अब वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।