राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई निष्पक्ष चुनाव कराने की शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की शपथ दिलाई।

केटी न्यूज/डुमरांव
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील पुलिस कर्मियों से की। वही, पुलिस कर्मियों ने वचन दिया कि वे बिना किसी प्रलोभन, भय या दबाव के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाने के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग स्वेच्छा से करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सभी कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
डीएसपी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर जोर दिया। एसडीपीओ ने कहा सभी संकल्प लें कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और विद्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे।
पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।