पटवन के लिए बिजली दर मात्र 75 पैसा प्रति यूनिट होगा - डीडीसी
उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय नलकूपों के रख रखाव, मरम्मती एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।
- डीडीसी ने किया राजकीय नलकूपों के रख-रखाव की समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय नलकूपों के रख रखाव, मरम्मती एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।सरकार के प्रधान सचिव लघु जल संसाधन विभाग पटना के द्वारा सभी राजकीय नलकूप ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया है। जो नलकूप योजना चालू है उसे पंचायत द्वारा संचालित किया जाएगा एवं बंद पड़े नलकूप योजना की मरम्मती कराकर संचालित करेंगे। विभागीय अभियंता केवल तकनीकि एवं प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेंगे।
नलकूप योजनाओं का बिजली बिल का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि पटवन हेतु बिजली दर मात्र 75 पैसा प्रति यूनिट होगा।
ग्राम पंचायत को सिंचाई का पटवन शुल्क स्वयं वसूलने का अधिकार होगा एवं पटवन की दर भी स्वयं निर्धारित कर सकते हैं। पटवन शुल्क से पंचायत को मोटर पंप एवं चैनल का रखरखाव करना होगा तथा पंप चालक का मानदेय पटवन की आय से चुकानी होगी। जिसके आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी मुखियागण से सहमति बनाकर दर निर्धारित करने हेतु अनुरोध किए जाने के फलस्वरुप सभी मुखियागण द्वारा 50 रुपया प्रति घंटा की दर से पटवन दर निर्धारित करने पर सहमति जताई गई।
नलकूपो के जीर्णोद्धार के लिए तीन किस्तों में दी जाएगी राशि
नलकूप योजनाओं के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए ग्राम पंचायत को तीन किस्तों में राशि विभाग द्वारा दी जाएगी। प्रथम किस्त की राशि के विरुद्ध किए गए कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही द्वितीय किस्त की राशि निर्गत की जाएगी। ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को उपलब्ध नहीं कराने के कारण द्वितीय या तृतीय किस्त की राशि निर्गत नहीं की जाएगी। 143 अदद नलकूप योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र अप्राप्त है। जिसे शीघ्र लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को उपलब्ध कराने के लिए डीडीसी ने पंचायत को निर्देश दिया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं मुखियागण के साथ पंचायत सचिव उपस्थित थे।